घरों में आ धमका अमरीका
काव्य साहित्य | कविता अनिरुद्ध सिंह सेंगर26 Dec 2015
धीरे-धीरे
हमारे घरों में आ धमका अमरीका
अमरीका का हमारे घरों में
पहले नाम आया
फिर वैभव आया
अमरीका हमारे घरों में
ताक़त बनकर आया
फ़ैशन बनकर आया
अमरीका हमारे घरों में
भोग लाया
विलास लाया
अमरीका आया
तो साथ लाया
अपनी दादागिरी,
अपना साम्राज्यवादी विस्तार
और व्यभिचार!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं