सबरस समाहित अद्वितीय कृति है ‘निहारिका’
समीक्षा | पुस्तक समीक्षा आशीष तिवारी निर्मल1 Apr 2023 (अंक: 226, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
समीक्षित पुस्तक: निहारिका (काव्य संकलन)
रचनाकार-कवि: उपेन्द्र द्विवेदी ‘रूक्मेय’
प्रकाशक: विधा प्रकाशन उत्तराखंड
मूल्य: ₹225
कवि सम्मेलन यात्रा से मैं लौटकर रीवा पहुँचा ही था कि देश के तटस्थ रचनाकार कवि उपेन्द्र द्विवेदी जी का फोन आया कि अल्प प्रवास पर रीवा आया हूँ शीघ्र ही राजस्थान निकलना है। मैं बिना समय गँवाए उपेन्द्र जी से मिलने पहुँचा तो एक गर्मजोशी भरी मुलाक़ात के बाद उन्होंने अपनी एक अद्वितीय व दूसरी कृति 'निहारिका' मुझे भेंट की। इसके पहले मैं उनकी एक राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कृति राष्ट्र चिंतन पढ़ चुका था। अत: दूसरी कृति पाकर मन प्रसन्न हो गया।
उपेन्द्र जी एक संवेदनशील कवि हैं। वे सबरस कविता और गद्य लेखन दोनों में सामर्थ्य के साथ अपनी रचनाओं को अभिव्यक्त करते हैं। कवि उपेन्द्र द्विवेदी काफ़ी समय से लेखन में सक्रिय हैं। दो काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। उपेन्द्र जी कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।
निहारिका कृति पढ़ने के बाद मुझे लगा कि नि:सन्देह उनकी यह कृति समाज व देश को नई दिशा और दशा देने में सहायक सिद्ध होगी।
इस पुस्तक में आम आदमी की छटपटाहट की कविताएँ हैं। उपेन्द्र जी ने आम आदमी की पीड़ा, निराशा, घुटन, दर्द को मार्मिक रूप से अपनी कविताओं में अभिव्यक्त किया है। कवि उपेन्द्र जन-जन की सूक्ष्म संवेदनाओं के मर्म को पहचानने वाले कवि हैं। संग्रह की हर कविता जीवन की सच्चाई को बयाँ करती है। कवि की दृष्टि छोटी से छोटी बात पर गई है। कवि ने कम से कम शब्दों में प्रवाहपूर्ण सारगर्भित बात कही है। इस संग्रह की कविताएँ जीवन के खुरदुरे यथार्थ से जूझती दिखाई देती हैं। लेखक की रचनाएँ व्यक्ति के अंतर्मन के द्वंद्व को पाठक के सामने प्रस्तुत करती हैं। इस कविता संग्रह की भूमिका, वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर सोमदत्त काशीनाथ ने लिखी है। उन्होंने लिखा है—कवि उपेन्द्र की कविताएँ पढ़ते हुए कई जगह महसूस होता है कि यह रचना संभवत: एक बेहतरीन शैली में मानवीय संवेदना जगा रही है। कई जगह वे कोई शब्द चित्र सा बनाते नज़र आते हैं।
कवि के इस काव्य संग्रह में मानव-कल्याण की ओर परिलक्षित विविध रचनायें हैं जो उत्कृष्ट रचना-धर्मिता की परिचायक होने के साथ ही कवि होने के धर्म व मर्म को प्रकट करती हैं। कवि उपेन्द्र की रचना-धर्मिता में ईमानदारी है और सत्यता का आग्रह भी है। राष्ट्र व समाज की पीड़ा को रचना के माध्यम से आमजन तक पहुँचा देने की उत्कृष्ट काव्य कौशल से पोषित काव्य संग्रह 'निहारिका' पाठक से सीधा संवाद स्थापित करती है। रचनाकार उपेन्द्र जी ने आमजन को बख़ूबी परखते हुए लिखा है कि:
नीर नयन के मोती हैं
मत इनको बह जाने दो
सारा दर्द न साझा करना
कुछ भीतर रह जाने दो।
जीवन में चल रही उथल-पुथल को बड़े सलीक़े से लिखते हुए कवि उपेन्द्र कहते हैं कि:
जीवन मधुरिम रात नहीं है
ख़ुशियों की सौग़ात नहीं है
मैं अनुभव साझा करता हूँ
ये कोई झूठी बात नहीं है।
वहीं जब देश में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम पर लोग अनर्गल अलाप अलापने लगते हैं तब कवि उपेन्द्र की क़लम श्री राम के चरणों की वंदना करते हुए अपने भाव प्रकट करती है कि:
दिनकर राम प्रभाकर राम
अमृत सुधा सुधाकर राम
अवधपति अवधेश हैं राम
दुष्ट दलन संदेश हैं राम
दशरथ नंदन चंदन राम
रघुकुल के रघुनंदन राम।
कवि उपेन्द्र की कृति निहारिका एक सबरस समाहित अनुपम सृजन है। मैं ऐसी रचनात्मक सृजन के लिए बहुत बधाई देता हूँ। और आशान्वित हूँ शीघ्र ही आप पुन: ऐसी कोई कृति पाठकों के बीच लेकर रूबरू होंगे।
पुस्तक समीक्षक
आशीष तिवारी निर्मल
रीवा मध्य प्रदेश
(पिनकोड486117)
8602929616
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"कही-अनकही" पुस्तक समीक्षा - आचार्य श्रीनाथ प्रसाद द्विवेदी
पुस्तक समीक्षा | आशा बर्मनसमीक्ष्य पुस्तक: कही-अनकही लेखिका: आशा बर्मन…
'गीत अपने ही सुनें' का प्रेम-सौंदर्य
पुस्तक समीक्षा | डॉ. अवनीश सिंह चौहानपुस्तक: गीत अपने ही सुनें …
सरोज राम मिश्रा के प्रेमी-मन की कविताएँ: तेरी रूह से गुज़रते हुए
पुस्तक समीक्षा | विजय कुमार तिवारीसमीक्षित कृति: तेरी रूह से गुज़रते हुए (कविता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
नज़्म
पुस्तक समीक्षा
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता
गीत-नवगीत
यात्रा वृत्तांत
ग़ज़ल
गीतिका
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं