विधाता की निगाह में
काव्य साहित्य | गीतिका आशीष तिवारी निर्मल1 Feb 2021 (अंक: 174, प्रथम, 2021 में प्रकाशित)
ये ज़िंदगी गुज़र रही है आह में
जाएगी एक दिन मौत की पनाह में
कर लो चाहे जितने पाप यहाँ
हो हर पल विधाता की निगाह में
मेरी कमी मुझे गिनाने वाले सुन
शामिल तो तू भी है हर गुनाह में
छल प्रपंच से भरे मिले हैं लोग
दग़ाबाज़ी मुस्काती मिली गवाह में
खोने के लिए कुछ भी शेष नहीं
सब खोये बैठा हूँ किसी की चाह में
आँखों में छिपे हैं राज़ बड़े ही गहरे
इतनी जल्दी पहुँचोगे नहीं थाह में
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
नज़्म
पुस्तक समीक्षा
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता
गीत-नवगीत
यात्रा वृत्तांत
ग़ज़ल
गीतिका
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं