विचारों की शक्ति
काव्य साहित्य | कविता डॉ. दीप्ति1 Dec 2024 (अंक: 266, प्रथम, 2024 में प्रकाशित)
विचार जो तूफ़ान की तरह आते,
आँधी की तरह उड़ जाते,
यदि सकारात्मक हो तो,
ऊर्जा और उमंग से भर देते।
प्रफुल्लित कर हर्षोल्लास में रंग भरते,
चेहरे पर मुस्कान की छटा बिखेरते,
आँखों में आशा की किरण जगाते,
सफलता क़दम चूमे सकारात्मक विचारों से।
विचार जब ऊँचाइयों की उड़ान भरते,
तो क्षण में निराशा में घिर जाते,
नकारात्मक हो तो ये,
मन को अवसाद से भर देते।
पैनिक अटैक, निराशा की चादर ओढ़ाते,
मन-मस्तिष्क को अशांत कर देते,
असफलता से दो-चार करवाते,
व्यक्ति की आभा को निस्तेज कर जाते।
विचार अतीत से वर्तमान में है आते,
भविष्य के पथ पर वे चलते जाते,
मानव आते-जाते हैं इस धरती पर,
पर विचारों का अस्तित्व सदा है रहता।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं