मुसलमान कहता मैं उसका हूँ
शायरी | नज़्म डॉ. तारा सिंह22 Mar 2008
मुसलमान कहता मैं उसका हूँ
हिन्दू कहता मैं उसका हूँ
या ख़ुदा तुम बता क्यों नहीं देते
आखिर हिस्सा मैं किसका हूँ
फ़लक में फँसी है जान मेरी
इन्सान हूँ या मैं फ़रिश्ता हूँ
मंदिर का हूँ या मसजिद का हूँ
राम हूँ, रहीम हूँ या मैं ईशा हूँ
शमां चुप है, आईना परेशां है
आशिक़ शिशदार है, मैं किसका हूँ
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं
नज़्म | क़ाज़ी सुहैब खालिदअच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं, अच्छा…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- आ रहा है गाँधी फिर से
- आँख उनसे मिली तो सजल हो गई
- आप जितना उतना नहीं
- काँटों से सेवित है मानवता का फूल यहाँ
- कैसे कह दूँ
- दीप्ति ही तुम्हारी सौन्दर्यता है
- परिधि–परिधि में घूमता हूँ मैं
- भीड़ भरी सड़कें सूनी - सी लगती है
- मोहब्बत के जज़्बे फ़ना हो गये
- समझ न सका नियति नटी का यह दावँ-पेंच
- हृदय मिले तो मिलते रहना अच्छा है
- होली (तारा सिंह)
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}