अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित
पीछे जाएं

बरनी

माँ ने बड़े मन से मँगवाई थी खुर्जा से
एक बड़ी और मज़बूत चूड़ीदार ढक्कन वाली बरनी
जिसमें डाला करती थी वो ख़ूब सारा आम का अचार
जबकि ख़ुद उसे पसन्द नहीं थीं खटास वाली चीज़ें
खट्टा चूख कहते ही उसके दाँत खटास से भर जाते थे
खट्टी छाछ तक नहीं पीती थी माँ
तो खट्टी कढ़ी तो बन ही नहीं सकती थी
क़लमी आमों की बनाती थी मीठी चटनी
और आमों की हल्की खट्टी-मीठी रसेदार सब्ज़ी
जिसमें रहता था सौंफ का सौंधियाता ज़ायका 
जिसकी मिठियाती गुठली को ख़ूब देर तक चूसती रहती थी
जैसे बूँद बूँद रस समेट लेना चाहती हो अपने भीतर।
 
आम के अचार के लिए आम आते
दाब से कटते, मींग अलग, फाँक अलग
फाँकों में लगता नमक रात भर 
चारपाई पर बिछी चादर पर दिन की उजली धूप में 
एक एक फाँक को पलट पलट कर धूप से भर दिया जाता 
जैसे सूरज से हर फाँक के लिए माँग ली जाती हो लम्बी ज़िन्दगी!
 
मुझे याद है माँ ने ख़ूब धो माँझ कर
बरनी को धूप में नहलाया जैसे नहलाती थी मुझको
फिर धूप में नहाई बरनी में 
सारे मसाले अनुभव की तराजू जैसे हाथों से
तौलकर मिला दिए हरेक फाँक के भीतर तक
और डाल दिया कोल्हू से पिराया सरसों का तेल ऊपर तक
 बन्द करके रखी बरनी को ख़ूब भरपूर धूप लगाई गई
हर सीलेपन से बचाया जाता अचार भरी बरनी को 
मगर उसकी हथेलियों में या कहूँ कि उसके नयन कोरों में
शायद यही सीलापन संचित रहता आता था सालों साल।
 
फिर धीरे धीरे माँ छीजने लगी
माँ ने अचार डालना भी बंद कर दिया
घर के तमाम बाशिन्दे नए नए रिश्तों में बँध गए
और कहीं पैर पसारने लगी थी रिश्तों में बढ़ती खटास!
घर बनता जा रहा था खटास से भरी बरनी की तरह
और बरनी थी कि होती जा रही थी लगातार ख़ाली
उसके आम अब ख़ास हो गए थे और वो पड़ गई थी पुरानी।
 
अब मॉड्यूलर किचन में बरनी रखने की कोई वज़ह नहीं बची थी
फिर भी माँ ने उसे सम्भाल के रखा था अपने सीने से लगा के
माँ लगातार उसकी धूल को झाड़ती 
जैसे उसके बहाने ख़ुद को नया करती हो।
 
एक दिन बरनी को फेंक दिया गया कूड़े के ढेर पर
बरनी अचार की फाँकों सी बिखर गई
और माँ के भीतर भी जाने क्या क्या टूट गया उस दिन!
 
उस दिन माँ अपने सिमटे से कोने में बड़बड़ाती रही
और करती भी क्या सिवाय बड़बड़ाने के
किसी बेटी को ही दे देते तोड़ क्यों दी
जैसे वो सौंपना चाहती हो अपनी कोई विरासत अपनी बेटी को 
सम्पत्ति चाहे बेटे सम्भाले पर उसको भरोसा था
कि उसकी सम्भावनाओं को बेटी ही सम्भाल सकती है,
कम से कम बची तो रहती बरनी 
जैसे बची रहती है माँ अपनी बेटी में! 

इस विशेषांक में

कहानी

कविता

गीत-नवगीत

साहित्यिक आलेख

शोध निबन्ध

आत्मकथा

उपन्यास

लघुकथा

सामाजिक आलेख

बात-चीत

अन्य विशेषांक

  1. सुषम बेदी - श्रद्धांजलि और उनका रचना संसार
  2. ब्रिटेन के प्रसिद्ध लेखक तेजेन्द्र शर्मा का रचना संसार
  3. फीजी का हिन्दी साहित्य
  4. कैनेडा का हिंदी साहित्य
पीछे जाएं