भगवान भला करें
कथा साहित्य | लघुकथा अमित राज ‘अमित’27 Jan 2016
"भगवान के नाम पर दे दो बेटा....."
अन्दर से दरवाज़ा खुला, एक अधेड़ उम्र की महिला ने कुछ खाना देते हुए कहा- "लो माताराम! खाना ले लो, खा लेना।"
"भगवान तुम्हारा भला करें।"
अब वह बुढ़िया दूसरे घर की ओर बढ़ी, घर के दरवाज़े के सामने जाकर कहा- "भगवान के नाम पर दे दो बेटा...... "
अन्दर से दरवाज़ा खुला और एक नवयुवती चिल्लाते हुए बाहर आई- "क्या है? सुबह-सुबह ही माँगने आ जाते हैं, तुम्हें कुछ और भी काम है या ...., तुम्हें कुछ भी नहीं मिलेगा, जाओ यहाँ से, दुबारा मत आना।"
इतना कहकर उस युवती ने जोर से दरवाज़ा बन्द कर लिया।
दरवाज़ा बन्द होने के बाद उस बुढ़िया के मुँह से शब्द फूटे- "भगवान तुम्हारा भी भला करें।"
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
ग़ज़ल
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं