वो इश्क़ के क़िस्से
शायरी | ग़ज़ल अमित राज ‘अमित’15 Mar 2017
वो इश्क़ के क़िस्से, पुराने हो गए,
उनसे बिछड़े हमें, ज़माने हो गए।
शमा तो जली इंत्ज़ार में रात भर,
परवाने के झूठे सब, बहाने हो गए।
दिल बहलाने को निकले जाम पीने,
अफ़्सोस बन्द सब मयखाने हो गए।
बहारों के संग गिरे थे जो पत्ते,
उनसे दूर उनके ठिकाने हो गए।
साथ निभाने को आये जो परिन्दे,
सबसे पहले वो बेगाने हो गए।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
ग़ज़ल
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं