एक भी खिड़की नहीं
काव्य साहित्य | कविता सजीवन मयंक30 Apr 2007
एक भी खिड़की नहीं
चारों तरफ दीवार है।
घुट रहा है दम यहाँ,
वातावरण बीमार है॥
एक लंगड़ा आदमी
जैसे घिसटकर चल रहा।
वैसी ही हमारे,
वक़्त की रफ़्तार है॥
अपना चेहरा आईनें में
देखकर कहने लगे।
हम तो ऐसे हैं नहीं
यह आईना बेकार है॥
ज़िंदगी के बाद
रिश्ते शुरू होते हैं यहाँ।
शव को कंधा लगा देना
एक शिष्टाचार है॥
उस सड़क पर भीड़ ज्यादा
बढ़ गई है आजकल।
चल रहा है जिस जगह
पर मौत का व्यापार है॥
हमने जो भी कुएँ खुदवाये
सभी सूखे रहे।
लोग कहते हैं कोई
चट्टान पानी दार है॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- कहने लगे बच्चे कि
- आज कोई तो फैसला होगा
- ईमानदारी से चला
- उसी को कुछ कहते अपना बुतखाना है
- जब कभी मैं अपने अंदर देखता हूँ
- जैसा सोचा था जीवन आसान नहीं
- दुनियाँ में ईमान धरम को ढोना मुश्किल है
- दूर बस्ती से जितना घर होगा
- नया सबेरा
- नये पत्ते डाल पर आने लगे
- मछेरा ले के जाल आया है
- रोशनी देने इस ज़माने को
- हर चेहरे पर डर दिखता है
- हर दम मेरे पास रहा है
गीतिका
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं