हम लौटें कल या न लौटें
काव्य साहित्य | कविता शशि पाधा31 May 2008
[कारगिल युद्ध के समय की रचना]
ऐ हिमालय की सर्द हवाओ !
इक संदेश मेरा पहुँचा देना
है देश सुरक्षित इन हाथों में
यह बात उन्हें बतला देना ।
वीरत्व सुना था लोरी में
अमरत्व मिला था झोली में
ज़ोरावर ने जो रणघोष किये
वो गूँज रहे हर टोली में
अब लोहा लेना दुश्मन से
यह बात उन्हें बतला देना ।
रग-रग में माँ का दूध मेरे
हर साँस में खेत की गन्ध मेरे
जन - जन का स्नेह है संग मेरे
बाँधी है जो हाथ में बहनों नें
राखी का वो धर्म है याद मुझे
यह बात उन्हें बतला देना ।
वीर अर्जुन हैं आदर्श मेरे
उपदेश१ कृष्ण के संग मेरे
शत्रु कितने भी वार करे
माँ की ममता कवच बने
संग देश का आशीर्वाद मेरे
यह बात उन्हें बतला देना ।
हम सीना ताने बढ़ते हैं
जय घोष देश की करते हैं
सब भूख प्यास भुला कर अब
हम सीमा रक्षा करते हैं
शत्रु के लिये महाकाल बनें
यह बात उन्हें बतला देना ।
हम लौटें कल या न लौटें
न आँच तिरंगे पर आयेगी
इस मातृ भूमि के चरणों में
चाहे जान हमारी जायेगी
है अमरत्व का वरदान मुझे
यह बात उन्हें बतला देना!
यह बात उन्हें बतला देना!
{१ हतो वा प्राप्यसि स्वर्गम्, जित्वा वा भोक्ष्यसे महिम्
तस्मात् उतिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चय: }
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
पुस्तक समीक्षा
कविता
सामाजिक आलेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं