पल दो पल
काव्य साहित्य | कविता शशि पाधा22 Mar 2008
जीवन के दो चार पलों में
पल दो पल ऐसे चुन लायें
रिमझिम मेघा बरसें जैसे
बूँद - बूँद नेहा बरसायें ।
सागर की लहरों को देखो
दौड़ किनारे मिलने आतीं
रेतीली तपती धरती को
गले लगा शीतल कर जातीं
हम भी क्यों न सागर जैसे
लहर - लहर में प्रेम बहायें ।
तरुवर की हर डाली डाली
जलती - तपती धूप सहे
झुक - झुक कर धरती को चूमे
ठंडी- ठंडी छाँव करे
प्रेम से हम भी छू लें सबको
स्नेह भीगा आँचल फैलायें ।
श्यामल तन कोकिल को देखो
कटु वचन वो भी न बोले
मीठे सुर में गीत सुना कर
कानों में मधुरस ही घोले
रूप रंग तो बाहरी चोला
अंतर्मन सींचें सरसायें ।
ढाई अक्षर का मन्तर देकर
गूढ़ बात कह गये कबीरा
प्रेम रंग में रंग कर देखो
पत्थर भी लगता है हीरा
मीरा पीकर जोगन हो गई
स्नेह सुधा बाँटें बिखरायें।
पल - पल जीवन घटता जाता
बीता कल फिर लौट न आता
हर पल के कर्मों का लेखा
समय लेखनी लिखता जाता
जीवन के कागज़ पर हम भी
प्रेम के अक्षर लिख कर जायें
रिमझिम मेघा बरसें जैसे
बूँद् - बूँद नेहा बरसायें ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
पुस्तक समीक्षा
कविता
सामाजिक आलेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं