मैं दशानन रावन हूँ
काव्य साहित्य | कविता चंद्रभान सितारे1 Nov 2023 (अंक: 240, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
अद्वितीय, अभिमानी
दूरदर्शी, परम ज्ञानी
बहु विधाओं को जानने वाला
देवताओं को बंधक बनाने वाला
ब्राह्मण हूँ, मैं दशानन रावन हूँ
क्रोधी और आसक्त
शिव का बड़ा भक्त
एक स्त्री को हरने वाला
पर मर्यादा में रहने वाला
दानव हूँ, मैं दशानन रावन हूँ
इंद्रजाल, तंत्र, सम्मोहन
चार वेद व छह दर्शन
को जानने वाला
दशकंठी कहा जाने वाला
अधर्मी मानव हूँ, मैं दशानन रावन हूँ
असुरधिपति, रक्षाधिपति
दास शीश, लंकाधिपति
सभी नीतियों को जानने वाला
पर स्वयं को महान मानने वाला
अभिमानी अमानव हूँ, मैं दशानन रावन हूँ
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं