सबकी नज़रों का सवाल
शायरी | ग़ज़ल ललित मोहन जोशी15 Oct 2023 (अंक: 239, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
22 22 22 22 22 2
फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़े
मैं अब सबकी नज़रों का सवाल बन गया हूँ
यानी ख़ुद इन सवालों का जवाब बन गया हूँ
मैं अब बहुत ज़्यादा चुप सा रहने लगा हूँ
यानी अब मैं पत्थर ज़ुबान बन गया हूँ
मुझको क्यों महफ़िल में बुलाते हो अपनी
तुम्हारी महफ़िल का टूटा जाम बन गया हूँ
अपने मस’अले पे हर कोई रो दिया बहुत
हर ग़म में मैं सब का यावर बन गया हूँ
मुझे समंदर सा दर्द दिया यहाँ लोगों ने
पर हर दर्द का चाँद जवाब बन गया हूँ
जब से हो रहा हूँ रूबरू नए जहाँ से
तबसे इस जहाँ में एक बुरा ख़्वाब बन गया हूँ
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
दोहे
सजल
ग़ज़ल
नज़्म
कविता-मुक्तक
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं