सच्ची मोहब्बत
शायरी | नज़्म ललित मोहन जोशी15 Aug 2023 (अंक: 235, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
एक बात का ज़िक्र तुमसे मैं करता हूँ
जिसे मोहब्बत कहते हैं उसे बताता हूँ
ये ज़रूरी नहीं कि मैं सही ही सोचता हूँ
पर अपना विचार रखने का हक़ रखता हूँ
जिसके होने से ना अकेला पन रहे
जिसके होने से हर मुश्किल आसान रहे
जिसके होने से हर दिन जिया-सा लगे
मोहब्बत का सुकून हर सुख से बड़ा लगे
सच्ची मोहब्बत में हर जंग जीती जाती है
बुरे वक़्त को भी मुँह की खानी होती है
मोहब्बत कमज़ोरी नहीं बनती है यार
वो एक दूसरे को जीने सलीक़ा सिखाती है
अँधेरे से लड़ने की हिम्मत अता करती है
ख़ुदा के क़रीब जाने का तरीक़ा बताती है
सच्ची मोहब्बत बस सच्ची होती है
उससे झूठी शान कोसों दूर रहा करती है
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
दोहे
सजल
ग़ज़ल
नज़्म
कविता-मुक्तक
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
अंकुर मिश्रा 2023/08/10 04:57 PM
बेहद उम्दा बेहतरीन