ज़माने में जब भी
शायरी | नज़्म ललित मोहन जोशी15 Sep 2023 (अंक: 237, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
ज़माने में जब भी किसी से किसी की बुराई हुई
ज़माने में तब तब क्या ख़ूब उसकी हँसाई हुई
यहाँ हमेशा से ही बुरे को भला कहा गया है
इसीलिए तो यहाँ पर बेगुनाह की पिटाई हुई
जब से लग गया है रोगों का मेला मुझमें
तब से हर मर्ज़ की मुझे खानी दवाई हुई
किसी की बद्दुआ मुझ पर असर कर गई
तभी मेरी सारी दौलत चली गई कमाई हुई
अब मैं बहुत ही चुप चाप सा रहता हूँ यहाँ
यानी उसकी अब किसी और से सगाई हुई
वो यादें वो बातें उसकी बेजान सी क़समें
सारी मेरी मोहब्बत चली गई कमाई हुई
यहाँ झूठ महलों में है तो सच सड़कों पर है
ऐ ख़ुदा बता ये कैसी यहाँ तेरी ख़ुदाई हुई
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
दोहे
सजल
ग़ज़ल
नज़्म
कविता-मुक्तक
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं