अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

संस्कार

घड़ी दो बजे का वक़्त बता रही थी, लकवे ने उसे इस क़दर मजबूर कर दिया था कि बिना सहारे के उठकर वाशरूम जाना भी दूभर था। रमा भी तो जीवन की नैया बीच में छोड़कर हमेशा के लिए चली गयी। रमा को याद कर सत्यनारायण परेशान हो उठे, कितना ख़्याल रखती थी। रमा उनके आज साथ होती तो हाजत के लिए इतना सोचना न पड़ता। सत्यनारायण यादों का गोता लगा पुनः यथार्थ में लौट आये और यथार्थ ये था कि वे पिछले चार साल से लकवे के कारण चलते चलने-फिरने के क़ाबिल नहीं रहे।

उन्होंने देखा, उनका एकमात्र सहारा उनका वॉकर उनकी पहुँच से इतना दूर है कि उस तक पहुँचना उनके लिए मुश्किल है। बेड से उतर उन्होंने हवाई चप्पल पहनने की कोशिश की, पाँच मिनट की जद्दोजेहद में वे उस काम में विजयी हुए तो सरकते हुए वॉकर तक पहुँचे।

वाशरूम उनके कमरे से नज़दीक ही है लेकिन कमरे से अटैच न होने के कारण वे वॉकर से चलकर दरवाज़े तक आये, दरवाज़ा खोल ज्यों ही वाशरूम की ओर बढे, उनका पैर फिसला और वे गिर पड़े। गिरने की आवाज़ सुन बराबर के कमरे में सोया इकलौता बेटा उठकर बाहर आया। उसकी पत्नी भी हड़बड़ाहट में उठ कर बाहर आ गयी।

“बाबूजी, आपको कितनी बार कहा है कि अकेले वाशरूम न जाया कीजिये, आप ख़ुद को सम्भाल नहीं पाते, फिर क्यूँ. . .?” सहारा देकर उठाते हुए बेटे ने पिता से शिकायत की।

“दिव्यम, तुम देर रात तक ऑफ़िस से लौटते हो, फिर खाना खाते हुए तुम्हे रोज़ ग्यारह बज जाते हैं; तुम्हें जगाकर मैं और ज़्यादा तंग नहीं करना चाहता,“ नम आँखों से सत्यनारायण ने जवाब दिया।

“बाबूजी, याद है मुझे, जब बीटेक की तैयारी के समय आप मेरे साथ सिर्फ़ इसलिए जागते थे कि मुझे पढ़ते हुए बीच में भूख न लगे। अपनी नींद ख़राब कर आप मेरे लिए कॉफ़ी का मग तैयार कर किचेन से लाते थे। माँ जब दिन भर के कामों से थक जाती थी तब आप रात में मेरे लिए माँ बन जाते थे। आपको सुबह उठकर ड्यूटी भी जाना होता था। कुछ भी तो नहीं भूला मैं।“

सत्यनारायण कुछ देर मौन हो गए। सहारा देकर वाशरूम की ओर बढ़ते हुए बेटे ने कहा, “बाबूजी आपको कोई तकलीफ़ न हो इसलिए मैंने वर्किंग वीमेन की बजाय घरेलू-संस्कारी लड़की से शादी की, आपकी बहु आपको कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होने देती फिर क्यूँ आप ख़ुद को कष्ट देते हैं?”

“बस बेटा, और कितना कष्ट दूँ तुम दोनों को? मैं अभागा ख़ुद तो कष्ट भोग रहा हूँ, तुम्हें और दिन-रात तंग करता रहूँ?“

बेटा पिता को हाजत करा उनके कमरे के दरवाज़े की ओर बढ़ा, पीछे से बहू की आवाज़ आई, “पिताजी, आपके बेड के ठीक ऊपर ही घंटी लगी है, आज सुबह ही मैंने उसकी बैटरी बदल दी थी। जब भी किसी चीज़ की ज़रूरत हो, बस एक बार बटन दबा दिया कीजिये। मैं या फिर ये आपके कमरे में आ जायेंगे।“

“हाँ बाबूजी, आप क्यों उस घण्टी का बटन भूल जाते हैं?” बेटे ने सवाल किया।

सत्यनारायण के होंठ बुदबुदाये, मानो रमा को कह रहे हो, "रमा तुम कितना डरती थी कि अगर मैं आपसे पहले चली गयी तो आप बाक़ी जीवन सब कुछ कैसे कर पाओगे? देखो तुम्हांरे बेटे-बहू कितना ख़्याल रखते हैं मेरा।“

उनकी आँखों से दो आँसू उनके गालों पर ढलक गए। बेटा-बहू दोनों ही नहीं समझ पाए कि ये आँसू ख़ुशी के थे या दुःख के।
 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

105 नम्बर
|

‘105’! इस कॉलोनी में सब्ज़ी बेचते…

अँगूठे की छाप
|

सुबह छोटी बहन का फ़ोन आया। परेशान थी। घण्टा-भर…

अँधेरा
|

डॉक्टर की पर्ची दुकानदार को थमा कर भी चच्ची…

अंजुम जी
|

अवसाद कब किसे, क्यों, किस वज़ह से अपना शिकार…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सामाजिक आलेख

सजल

कविता

कहानी

पुस्तक समीक्षा

स्मृति लेख

लघुकथा

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं