मोक्ष का रहस्य
काव्य साहित्य | कविता नवल किशोर कुमार3 May 2012
पूछा मैंने एक दिन
एक दिव्य आत्मा से,
क्या है जीवन-मरण,
मोक्ष का रहस्य तो बतलाओ।
दिन बीतता है और,
जैसे रात भी कट जाती है,
ठीक वैसे ही तो,
मृत्यु के बाद,
ज़िन्दगी भी खत्म हो जाती है,
कहाँ है, कौन है हमारी आत्मा,
इसका जरा पहेली तो सुलझाओ।
देखा है मैंने भी असंख्य,
बेजान बेधर्म आत्माओं को,
क्या आत्मा भी पाखंड है,
इसकी वैधता का कारण तो बतलाओ।
ना जाने कितनी बार,
इस निज आत्मा का,
बेरहमी से क़त्ल किया मैंने,
हर बार इसके पुर्नजीवित होने का
बंधु कोई कारण तो बतलाओ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अब नहीं देखता ख़्वाब मैं रातों को
- अब भी मेरे हो तुम
- एक नया जोश जगायें हम
- कोशिश (नवल किशोर)
- खंडहर हो चुके अपने अतीत के पिछवाड़े से
- गरीबों का नया साल
- चुनौती
- चूहे
- जीवन का यथार्थ (नवल किशोर)
- जीवन मेरा सजीव है प्रिये
- नसों में जब बहती है
- नागफनी
- बारिश (नवल किशोर कुमार)
- बीती रात के सपने
- बैरी हवा
- मानव (नवल किशोर)
- मैं लेखक हूँ
- मोक्ष का रहस्य
- ये कौन दे रहा है यूँ दस्तक
- रोटी, कपड़ा और मकान
- वक़्त को रोक लो तुम
- शून्यता के राह पर
- सुनहरी धूप (नवल किशोर)
- सूखे पत्ते
- स्वर्ग की तलाश
- हे धर्मराज, मेरी गुहार सुनो
- क़िस्मत (नवल किशोर)
- ख़्वाहिशें (नवल किशोर)
ललित निबन्ध
सामाजिक आलेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}