नव आशा की धरती
काव्य साहित्य | कविता चंद्र मोहन किस्कू15 Jan 2020
निराशा के आसमान में
एक दिन उदय होगा ही सूर्य
फूटे छज्जे वाले घर से ही
दिखता है चन्द्रमा
परती और पथरीली ज़मीन भी
सदा एक सा हीं रहेगी
शांति की खेती होगी ही
एक न एक दिन
आनंद के फूल खिलेंगे
एक दिन अति सुन्दर।
सहारा की कोख भी
सदा खाली नहीं रहेगी
वहाँ हरी घास उगेगी
ठण्डे झरने फूटेंगे
धान के पौधे के जैसी संतानें
सर हिलाकर नाचेंगी एक दिन।
पुरखों की बातें
झूठ नहीं होतीं कभी
निराशा की घने से
उगेंगे ही
नव किरण के साथ
नव आशा के सूर्यदेव।
नव आशा की धरती
हरी होगी, एक न एक दिन।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}