तुम्हारा मीठा चुम्बन
काव्य साहित्य | कविता चंद्र मोहन किस्कू1 Feb 2020
सँभालकर रखा है
एक टुकड़ा आसमान
एक बरसने वाला बादल
एक सुहावनी बयार वाली गोधूलि
एक ठंडी शाम
एक मीठा पूर्णिमा का प्रकाश
सुबह की नवकिरण
चिड़ियों का कलरव
कोयल का गीत
हमारे प्यार का साक्षी
गुलमोहर की पेड़
पहाड़ी झरने का
ठण्डा पानी
और हृदय की
श्रेष्ठ जगह में रखा है
मेरे गाल पर तुम्हारा
मीठा चुम्बन।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}