उधार नाश्ता
काव्य साहित्य | कविता अनुपमा रस्तोगी1 Sep 2019
(एक सुबह की मीठी नोक झोंक के बाद)
तुम यह जो सुबह देर से उठते हो
और उठते ही ऑफ़िस भाग जाते हो,
ऑफ़िस तो टाइम पर पहुँच जाते हो
अनजाने में कितनी अनकही बातें पीछे छोड़ जाते हो।
ताज़ी नई सुबह, बातें, चाय और नाश्ता
तुम पर रहे उधार और हमारा रिश्ता,
देर होने पर तुम्हारी चिड़चिड़ाहट
और हम दोनों में बेवज़ह खड़खड़ाहट।
दो बर्तन हैं, कभी कभी टकराएँगे
पर यह नहीं कि आप हमेशा मुँह फुलायेंगे ,
हर पल अनमोल है और हर साथ क़ीमती
कहीं देर न हो जाये जब तुम्हें समझ आये ये फिलोसोफी।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}