अनुभूति
काव्य साहित्य | कविता डॉ. रमा द्विवेदी23 May 2017
हर अनुभूति परिभाषा के पथ पर बढ़े -
यह आवश्यक नहीं,
शब्दों की भी होती है एक सीमा,
कभी-कभी साथ वे देते नहीं,
इसलिये बार-बार मिलने व कहने पर,
यही लगता है जो कहना था, कहाँ कहा?
’प्रेम’ ऐसी ही इक ’अनुभूति’ है,
वह मोहताज़ नहीं रिश्तों की।
अनाम प्रेम आगे ही आगे बढ़ता है,
किन्तु रिश्ते हर पर माँगते हैं -
अपना मूल्य?
मूल्य न मिलने पर,
सिसकते, चटकते, टूटते, बिखरते हैं,
फिर भी रिश्तों की जकड़न को,
लोग प्रेम कहते हैं।
कैसी है विडम्बना जीवन की?
सच्चे प्रेम का मूल्य,
नहीं समझ पाता कोई?
फिर भी वह करता है प्रेम जीवन भर,
सिर्फ़ इसलिए कि -
प्रेम उसका ईमान है, इन्सानियत है,
पूजा है।।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
पुस्तक समीक्षा
लघुकथा
कहानी
गीत-नवगीत
कविता
कविता - क्षणिका
कविता - हाइकु
कविता-ताँका
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं