धीरे-धीरे जलता दीपक
काव्य साहित्य | कविता डॉ. अनुराधा प्रियदर्शिनी1 Sep 2025 (अंक: 283, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
धीरे-धीरे जलता दीपक
मद्धिम-मद्धिम जिसकी लौ
अँधियारे से हर पल लड़ता
युग-युग की कथाएँ लिखता
अवनी पर तारों को लाता
चंचल मन को स्थिर कर जाता
पथ का सदैव भान कराता
ख़ुद से ख़ुद को लड़ना सिखाता
जीवन की अँधियारी बेला
आशाओं के दीप जलाना
सूरज के पहली किरणों का
प्रमुदित होकर स्वागत करना
अँधियारे में परिचय ख़ुद का
अंतस में एक ज्योति जलाना
जो भी कालिख बिखरी यहाँ पर
प्रखर पुंज से उसको मिटाना
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
बात-चीत
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
डॉ दिनेश पाठक शशि मथुरा 2025/08/22 04:15 PM
डॉ अनुराधा प्रियदर्शिनी जी की कविता, जीवन की निराशा से आशा की ओर उन्मुख करती कविता है । हार्दिक बधाई।