कैसे कैसे चोर
कथा साहित्य | लघुकथा सपना मांगलिक28 Jan 2015
मदनलाल बड़बड़ा रहे थे कि आज सब्ज़ीवाले ने लूट लिया अट्ठावन रुपये की सब्ज़ी लेने के बाद बचे 2 रुपये ना देकर चार पत्ते धनिये के ज़बरदस्ती डाल दिए। और मना किया तो खींसे निपोरकर बोला, “बाबूजी छुट्टे पैसे नहीं हैं पूरे साठ ही दे दीजिये।”
“अरे यह भी कोई बात हुई साले सब के सब सब्ज़ी वाले इन दिनों लूटमार करने लगे हैं। उंह एक नंबर के पैसा चोर।”
कोलोनी के गेट तक आते-आते मदनलाल जी यूँ ही बड़बड़ाते रहे मगर अचानक ही कुछ झुके उन्हें ज़मीन पर पाँच रुपये का एक सिक्का चमकता दिखाई दिया। मदनलाल जी ने इधर-उधर देखा और किसी को आस-पास ना पाकर चुपचाप वो सिक्का अपनी जेब के हवाले कर लिया। और पुन: सब्ज़ी वाले पर खुन्नस निकालते आगे बढ़ गए।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
लघुकथा
नज़्म
कविता - हाइकु
गीत-नवगीत
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं