बूँद थी मैं
शायरी | नज़्म सपना मांगलिक20 Mar 2015
बूँद थी मैं वो समंदर
की तलब दे गया
कर दिया तन्हा, और
जीने की क़सम दे गया
दोस्तों के वेश में, मिलते
अक़्सर दुश्मन यहाँ
उम्मीद जिससे थी मलहम की,
वो दिल पे ज़ख़्म दे गया
ख़ुद पे ही हँसती हूँ और
ख़ुद पे ही रोती हूँ अब
क्या किया उस ज़ालिम ने,
क्यूँ इतने सितम दे गया
नफ़रत की दुनिया है लोगो,
दिल में सबके ज़हर भरा
ठंडक दिल की छिनी मुझसे,
वो ख़ूने गरम दे गया
हर लम्हा सदियों से लम्बा,
बीते ना कैसे बिताऊँ मैं
एक जनम में ‘सपना’ तुझको,
कितने जनम दे गया
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
लघुकथा
नज़्म
कविता - हाइकु
गीत-नवगीत
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं