निशान छोड़ते प्रेत
काव्य साहित्य | कविता डॉ. रति सक्सेना13 Jan 2008
अलमारी के कोने में
अधसीला सी कार्डबोर्ड का डिब्बा
भरा पड़ा है
टाफियों के रंगीन पन्नों, क्रियोन,
चाक के टुकड़ों, कुछ मोती कुछ लड़ियाँ
टूटे पेन, भोंड़ी पैंसिलों के साथ
बेकार हो गए रबड़
न जाने क्या अगड़म-झगड़म से
खोल लिया था मैंने
जानते हुए भी डिब्बे का इतिहास
बस फिर क्या
उड़ने लगे प्रेत फर-फर
बादल बने वे, फिर चिड़ियाँ
फिर बिला गए अनन्त में
छोड़ते कुछ निशान
मेरी मुट्ठी में
फोन पर बिटिया ने भर्राए गले से कहा
अटा पड़ा है आसमान बादलों से
पर बरस नहीं रहा है, माँ
रो लो तो जी तुम्हारा हल्का हो जाए
प्रेतों ने उधर भी निशान छोड़ दिए होंगे
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
साहित्यिक आलेख
कविता
कविता - क्षणिका
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं