पछुआ के निश्वास
काव्य साहित्य | कविता डॉ. रति सक्सेना3 May 2012
जब भी पछुआ चला करती
माँ की गुनगुनाहट बरस
झप्प-झप्प बुझने लगती
मरुस्थली रेत पर,
कम हो जाती उमस
बन्द कमरे की
आज भी जब आसमान
तप कर चूने लगता है
मेरे कानों में लहराने लगती हैं
माँ के गीत की लहरियाँ
सागर के हाथ उठ जाते हैं ऊपर
बरसने लगते हैं गीत झनाझन
मेरे होंठों से
माँ के निश्वास बन।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
साहित्यिक आलेख
कविता
कविता - क्षणिका
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं