एक अधूरा सफ़र
काव्य साहित्य | कविता डॉ. नीरू भट्ट15 Nov 2019
बुलन्द हौसलों के साथ
सफ़र की हुई थी शुरुआत,
मंज़िल दूर थी पर
दिखाई देती थी साफ़ साफ़।
अँधेरों से बचने के लिए
मशाल भी थी तैयार,
साथ-साथ चल रहे थे
संगी-साथी तीन चार।
मौसम सुहाना था
हवा भी थी अनुकूल,
नाव रफ़्तार पकड़
रही थी मनोकूल,
एड्रेनैलिन का
उतार-चढ़ाव था चरम पर
मंज़िल से दूरी
कम हो रही थी हर पल।
अचानक हवाओं की
नीयत बदलने लगी
नौका बीच में
हिचकोले खाने लगी
डूबती बचती नाव
पहले छोर पर आ गयी,
मेरी क़िस्मत पर
जैसे ताला लगा गयी ।
संगी साथी लगातार
बढ़ रहे थे आगे,
मेरे पैर मानों दलदल
में जकड़ने लगे
रातों के अँधेरे
गहराने लगे थे
मंज़िल को कोहरे
छुपाने लगे थे,
विश्वास था ज़िंदगी
दूसरा मौक़ा है देती,
लहरें समेटने से पहले
बाहर हैं धकेलती
इसी चाह में हर छोटी बड़ी
सीढ़ी चढ़ती रही,
अफ़सोस! मंज़िल हमेशा
पहुँच से बाहर रही।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
बाल साहित्य कविता
स्मृति लेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}