मैं तुम्हारा हृदय, तुम मेरे स्पंदन कहलाओगे
काव्य साहित्य | कविता संजय कवि ’श्री श्री’15 Feb 2021
हृदय
बोल रहा था
करुण क्रंदन से;
डूबते
मद्धिम पड़ते
स्पंदन से।
तुम मेरे ही
आश्रय में रहते हो;
कंपित होते प्रतिपल
अनवरत चलते हो।
आदि से
मेरे लिए,
तुम चल रहे हो;
पुलकित हो
इतनें से,
मुझमें पल रहे हो।
किन्तु मित्र!
आज भाग्य हमें
छल रहा है;
कदाचित
काल अंतिम
चल रहा है।
धीरे धीरे
कंपन तुम्हारे थम जायेंगे;
रक्त मेरे
शिराओं में जम जायेंगे।
तुम स्थिर हो जाओगे,
मैं भी नहीं रहूँगा शेष;
किन्तु एक सत्य,
रहेगा विशेष।
मेरी हर बात में,
तुम,
याद किये जाओगे;
सदैव
मैं तुम्हारा हृदय,
तुम
मेरे स्पंदन कहलाओगे।
मेरे स्पंदन कहलाओगे।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अमावस्या की निशा
- इतना ही तुमसे कहना है
- कलुषित हो, मानुष किस ओर चला है. . .?
- चहुँ ओर शिखंडी बैठे हैं
- तुम अनीति से नहीं डरे थे
- तुम प्रेम कैसे करोगे?
- निःसंदेह अजेय हो तुम
- निःसंदेह पवित्र हो, तुम मेरे मित्र हो
- मेरे प्रेम का तिरस्कार, मुझे सहर्ष है स्वीकार
- मैं तुम्हारा हृदय, तुम मेरे स्पंदन कहलाओगे
- वो मैं ही हूँ
- शकुनि को जीवन से निकाल दीजिये
- शरीर पार्थिव हो गया
- सागर तट पर
- स्वयं को न छलो आराध्य
- हम कितने ग़लत थे
- हर जंग बेवज़ह थी
- हर हर महादेव
- हिस्से में था अपमान मिला, विस्मृत करके देखो समक्ष
- हे अमोघ! हे ब्रह्मबाण! अरि के प्राणों को हरो हरो
- हे मनुष्य! विध्वंस के स्वामी रुक जाओ
नज़्म
कविता - क्षणिका
खण्डकाव्य
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}