सिर-फिरा कबीरा
काव्य साहित्य | कविता डॉ. राजेन्द्र गौतम6 Jun 2007
फूल खिले हैं
तितली नाचे
आओ इन पर गीत लिखें हम
भूख, गरीबी या शोषण से
कविता-रानी को क्या लेना
महानगर की
चौड़ी सड़कें
इन पर बंदर-नाच दिखाएँ
अपनी उत्सव-संध्याओं में
भाड़ा दे कर भाँड बुलाएँ
हम हैं--
संस्कृति के रखवाले
इसे रखेंगे शो-केसों में
मूढ़-गँवारों की चीखों से
शाश्वत वाणी को क्या लेना
लिए लुकाठी
रहा घूमता
गली-गली सिर-फिरा कबीरा
दो कोड़ी की साख नहीं थी
कैसे उसको मिला हीरा
लखटकिया-
छंदों का स्वागत
राजसभा के द्वार करेंगे
निपट निराले
तेरे स्वर से
इस ’रजधानी‘ को क्या लेना।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- तैर रहे हैं गाँव
- उजाला छिन न पाएगा
- चिड़िया का वादा
- टपक रहीं हैं खपरैलें
- द्वापर-प्रसंग
- पंख ही चुनते रहे
- पाँवों में पहिए लगे
- पिता सरीखे गाँव
- बरगद जलते हैं
- बाँस बरोबर आया पानी
- बाढ़ नहीं यह...
- बिजली का कुहराम
- मन, कितने पाप किए
- महानगर में संध्या
- मुझको भुला देना
- वन में फूले अमलतास हैं
- वृद्धा-पुराण
- शब्द सभी पथराए
- सिर-फिरा कबीरा
- हम दीप जलाते हैं
- क़सबे की साँझ
साहित्यिक आलेख
दोहे
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं