तैर रहे हैं गाँव
काव्य साहित्य | कविता डॉ. राजेन्द्र गौतम16 Aug 2007
धारा उपर
तैर रहे हैं
सब खादर के गाँव।
टूटे छप्पर
छितरी छानें
सब आँखों से ओझल
जहाँ झुग्गियों के
कूबड़ थे
अब जल, केवल जल
धँसीं कगारें
मुश्किल टिकने
हिम्मत के भी पाँव।
छुटकी गोदी
सिर पर गठरी
सटा शाख से गात
साँपों के संग
रात कटेगी
शायद ही हो प्रात
क्षीर-सिंधु में
वास मिला है
तारों की है छाँव।
मौसम की
खबरें सुन लेंगे
टी वी से कुछ लोग
आश्वासन का
नेता जी भी
चढ़ा गए हैं भोग
निविदा
अख़बारों को दी है
बन जाएगी नाव
घास-फूस का
टप्पर शायद
बन भी जाए और
किंतु कहाँ से
लौटेंगे वे
मरे, बहे जो ढोर
और कह से
दे पाएँगे
साहुकार दाँव
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- तैर रहे हैं गाँव
- उजाला छिन न पाएगा
- चिड़िया का वादा
- टपक रहीं हैं खपरैलें
- द्वापर-प्रसंग
- पंख ही चुनते रहे
- पाँवों में पहिए लगे
- पिता सरीखे गाँव
- बरगद जलते हैं
- बाँस बरोबर आया पानी
- बाढ़ नहीं यह...
- बिजली का कुहराम
- मन, कितने पाप किए
- महानगर में संध्या
- मुझको भुला देना
- वन में फूले अमलतास हैं
- वृद्धा-पुराण
- शब्द सभी पथराए
- सिर-फिरा कबीरा
- हम दीप जलाते हैं
- क़सबे की साँझ
साहित्यिक आलेख
दोहे
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं