एक साल बीत गया
काव्य साहित्य | कविता रेखा राजवंशी6 Dec 2014
जीवन की नदिया में
जैसे कुछ रीत गया
एक साल बीत गया
भावों की गठरी में
अनुभव के पल लेकर
कुछ मीठे, कुछ खट्टे
कुछ कड़वे फल देकर
वक़्त इस लड़ाई में
देखो फिर जीत गया
एक साल बीत गया
आँखों की कोरों से
बहते गंगाजल सा
दुनिया भर में फिरते
आवारा बादल सा
बरसा जब आँगन में
तन-मन सब भीग गया
एक साल बीत गया
यादों के गुलमोहर
खिलते और मुरझाते
द्वारे सूखे तोमर
फिर मन को समझाते
लौट आएगा वापिस
वो मन का मीत गया
एक साल बीत गया
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं