तुम्हारी बात
शायरी | नज़्म रेखा राजवंशी6 Dec 2014
शाम चुपचाप ढलती जाती है
तुम्हारी बात चलती जाती है
आँख को न था हादसों पे यक़ीं
न वो हँसती, न रोने पाती है
देख के चंद सितारों का रुख़
कश्ती तूफ़ाँ में बढ़ती जाती है
लेके हाथों में वो सूखे गज़रे
ज़िंदगी ग़ज़ल गुनगुनाती है
तुमसे मिलने का, बिछड़ने का सबब,
दुनिया पूछे तो मुस्कुराती है
वो जो आएँ, तो मेरा चाँद आए,
ईद आती है, चली जाती है
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं