कविता में भारी उछाल पर पढ़ने और सुनने वालों का भीषण अकाल
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी संजीव शुक्ल1 Jun 2021 (अंक: 182, प्रथम, 2021 में प्रकाशित)
फ़ेसबुक पर कविता की संक्रामकता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कइयों ने कइयों को भरपूर उकसाया है। हम नहीं जानते, बचे रहिये!! जो देखो वही चपेट में आ रहा है। हर आदमी हाथ आज़मा रहा है इस क्षेत्र में। बिना पढ़े वाह-वाह का अच्छा ख़ासा स्कोप भी एक वज़ह है।
इस धारा में कुछ ख़ास क़िस्म की कविताएँ ही मेनस्ट्रीम में रहती हैं। उदाहरण के तौर पर इश्क़ में ग़ाफ़िल प्रेमी की आहें रचना के केंद्र में रहती हैं। इसमें ख़ुद को नदी के तट पर रखते हुए प्रेमिका के किसी और के साथ नाव पर जाने जैसी कुछ सूचना देनी होती है। कुछ लोग देशभक्ति की रचनाओं में भी सृजन की संभावनाएँ तलाश लेते हैं, यद्यपि वह अपने वैयक्तिक जीवन में देशभक्ति की भावनाओं से ख़ुद को उसी तरह अलग रखते हैं, जैसे धर्मनिरपेक्षता में यक़ीन रखने वाले धर्म को राजनीति से अलग रखते हैं।
ख़ैर, फ़िराक़ बनने की चाह के साथ हम भी एक-आध लाइनों के साथ कूदे थे कविता के अखाड़े में, पर अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने से (उल्टे टी.आर.पी.और डाउन हुई) किसी की तरह झोला उठाकर चल दिये।
यह मनोवैज्ञानिक संक्रमण है। जिसे देखो वही कसरत कर रहा है कविता में। एक हमी नहीं है जहाँ में और भी तमाम हैं . . .
कुछ जघन्य रचनाकर्मी जो भीड़ से डरते हैं, वह कविता की भीड़ से इतर व्याख्या के क्षेत्र में नया करने की कोशिश कर रहें हैं। इसकी तारीफ़ की जानी चाहिए। कम से कम वह कुछ नया तो कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बहुश्रुत दोहे की व्याख्या कुछ इस टाइप में आई।
दोहा है—
"ऐसे बानी बोलिये मन का आपा खोय,
औरन को शीतल करै आपहु शीतल होय"
भाईसाब के अनुसार ऐसी बोली बोलिये कि सामने वाला अपना आपा खो दे; वह आपे से बाहर आ जाय। ऐसी बोली जो दूसरे की चढ़ी गर्मी को उतार दे और इसके बाद ख़ुद की छाती में भभक रही आग को भी तुरंत शांति दे।
आप भी दाद दीजिए!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- अजब-ग़ज़ब निर्णय
- अपडेटेड रावण
- अपराध दर अपराध
- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाया जाए
- आत्मसाक्षात्कार का ट्रेंड
- इस हरे-भरे देश में चारे की कमी नहीं है, चाहे कोई कितना भी चरे
- उनको अखरता है रावण का जलना
- उनको समर्पित
- उम्मीदों के अपने दुःख
- एक अदद पुरस्कार की ज़रूरत
- एक पाती पत्रकार भाई के नाम
- एक लिहाज़ ही है जो लिहाज़ है
- और बेताल उड़नछू हो गया
- कविता में भारी उछाल पर पढ़ने और सुनने वालों का भीषण अकाल
- कश्मीर फ़ाइल की फ़ाइल
- काँइयाँ मेज़बान
- कालीन का जनतंत्रीकरण
- गर्व की वजह
- गर्व की वजहें
- गालियाँ अहिंसा तो नहीं, पर अहिंसा से कम भी नहीं
- चुनावी कुकरहाव
- चुप्पियों के बोल
- चेले जो गुरु निकले
- दशहरा पर पंडित रामदीन की अपील
- दीवारों की अहमियत
- धर्म ख़तरे में है
- धर्म ख़तरे में है
- नासमझ मजदूर
- नेताजी भावुक हुए
- पुल गिर गया . . .
- पुलिया के सौंदर्य के सम्मोहन के आगे बेचारे पुल की क्या बिसात!!!
- बजट की समझ
- मंत्री जी की चुप्पी
- यक्ष और राजनीतिक विश्लेषक
- यह वर्ष हमें स्वीकार नहीं
- यू टर्न
- राजनीति के नमूने
- रावण की लोकप्रियता
- वे और उनका नारीवाद
- शर्म से मौत
- सरकार तुम्हारी जय होवे
- सहयोग को लांछित करने से बाज़ आइए
- सोशल मीडिया और रचना का क्रियाकरम
- हम फिर शर्मसार हुए
- होनहार युवराज
- ख़ुशियाँ अपनी-अपनी
लघुकथा
ऐतिहासिक
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं