अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

पुल गिर गया . . .

“दद्दा सुना पुल गिर गया!” रामसहारे ने कमरे में घुसते ही ब्रेकिंग न्यूज़ दी। 

दद्दा मैचिंग की सदरी खोजते हुए ही पूछा, “कहाँ?”

“अरे वही जिसका आप परसों उद्घाटन करने वाले थे,” रामसहारे ने घबड़ाते हुए बताया। 

“कोई मरा-मराया तो नहीं?” 

“हाँ, सुनने में आया है कि कुछ मरे हैं।” 

“लगता है कि माल बढ़िया नहीं लगाया,” दद्दा ने अपने कुर्ते की सलवटें सही करते हुए बताया। 

“और हाँ, विरोधी मीडिया भी पहुँच गया है दद्दा वहाँ,” रामसहारे ने अपडेट करते हुए बताया। 

“ओह्ह इसको चुनाव के समय ही गिरना था,” दद्दा कुछ चिंतित से हुए। “ख़ैर ये अपने वाले ससुरे पहुँचे कि नहीं?” 

“कौन दद्दा?” रामसहारे ने छूटते ही पूछा। 

“अरे मीडिया वाले और कौन यार! तुमको तो हर बात बतानी पड़ती है। उनको बचाव के काम पर लगा दो। इसका इलेक्शन पर असर न पड़ने पाए। ये कमबख़्त विरोधी इसका फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे।” 

“दद्दा बचाव कार्य वाली टीम तो पहुँच चुकी है मौक़े पर। जो निकाले गए हैं, उनमें कुछ ज़्यादा घायल हैं, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अस्पताल में बेड कम थे, सो कुछ पहले से भर्ती सर्दी-बुखार वाले मरीज़ों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। ससुरे कई महीनों से स्प्रिंग वाले बेड पर आराम फ़रमा रहे थे। स्प्रिंग तक ढीली हो गईं थीं। इमरजेंसी के लिए कुछ मरीज़ों से अपनी खटिया ख़ुद लाने के लिए कहलवा दिया है,” रामसहारे दद्दा के पी.आर.ओ. वाले रौ में आ चुके थे। 

“अरे वो वाला बचाव नहीं, ऊ तो सब ठीकै है। हमारा कहने का मतलब अपने मीडिया वालों को अपने बचाव पर लगा दो। 

“ऐसा करो जो-जो मीडिया हेड हों उनको अभी अर्जेंट मीटिंग में बुला लो। अभी दो घण्टे हैं, अपने पास। फिर रैली के लिए निकलना भी है।” 

“जी दद्दा बिलकुल।” रामसहारे आज्ञापालन के लिए कमरे से बाहर निकल गए। इधर दद्दा सज-धज के घटना की विस्तृत जानकारी के लिए न्यूज़ चैनल खोल लिए। उस पर बताया जा रहा था कि पुल पर अचानक भीड़ बढ़ जाने के कारण पुल टूट गया। एक आध चैनल वाले एक्ट ऑफ़ फ़्रॉड की सनसनीखेज़ ख़बर भी चला रहे थे। दद्दा ने घबड़ाकर टीवी बंद कर दिया। 

तभी रामसहारे नमूदार हुए। 

“दरअसल ग़लती अपने से ही हुई है दद्दा,” रामसहारे ने राज़ की बात बताने वाले अंदाज़ में बात पेश की। “हमको पुल का ठेका उस मिठाई बनाने वाले हलवाई को नहीं देना था।” 

दद्दा ने तुरंत अपनी नाख़ुशी ज़ाहिर की। 

“अरे मिठाई वाला है तो का इसका मतलब उसको कुछ आता-जाता नहीं। आख़िर उसका अपना भी तो घर है। उसको बनाने के लिए क्या पीडब्ल्यूडी वाले आए थे? जब वह अपना घर बना सकता है तो पुल क्यों नहीं? और फिर बनाते तो मिस्त्री ही हैं, कोई इंजीनियर ख़ुद तो उतर नहीं जाते बनाने। 

“अरे कुछ लिहाज़ नाम की भी कोई चीज़ होती है कि नहीं। पिछले इलेक्शन की कित्ती मदद की थी अपनी, कुछ पता है तुम्हें। दूसरा वाला ससुरा विरोधियों के ख़ेमे का था। कुछ राजनीतिक उसूल भी तो होते हैं।” दद्दा ग़ुस्सा-से गये। पर अगले क्षण विरोधियों के हो-हल्ला का ख़्याल आते ही वह संयत हो उठे। वह बोले, “हाँ फिर भी इत्ता कमीशन नहीं खाना चाहिए था उसे। बताओ तो ऊपर वाले का कोई डर ही नहीं रह गया है।” 

ऊपर वाले से आशय उनके ख़ुद के द्वारा एक्शन लिए जाने से था। दद्दा यथार्थ में उतर गए। 

“ख़ैर अब तो जो होना था हो चुका।” 

तभी फोन की घण्टी बजी, पता चला पालतू मीडिया के लोग आ चुके हैं। साहब का इंतज़ार हो रहा है। रामसहारे ने दद्दा को चलने के लिए आग्रह किया। 

दद्दा के पहुँचते ही सब एकबारगी उनके पैरों की ओर लपके। 

दद्दा ने कहा ठीक है, “बैठो-बैठो। ज़रूरी बात करनी है आपसे। 

“वो क्या है कि आज जो पुल गिरा है, उसके चलते अपनी किरकिरी हो रही है। भई इसको सँभालना है।” दद्दा ने कुछ गहरे टिप्स दिए। सबने मुस्कुराकर वैसा ही करने का आश्वासन दिया और विदा ली। 

थोड़ी देर में टीवी पर न्यूज़ चलने लगी नेताजी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि घायलों का त्वरित इलाज किया जाय। घटना के ज़िम्मेदार लोगों को किसी भी क़ीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा। सभी पीड़ितों को तत्काल तीन-तीन लाख दिए जाएँगे। इसके बाद एंकर ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोगों ने उसको अनसुना कर पुल पर सेल्फ़ी लेने के लिए इकट्ठे होने लगे। पुल की सामर्थ्य से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने से पल टूटा। कुछ लोग जानबूझकर उसके पिलर को हिला रहे थे जिसके चलते यह दुःखद घटना घटी। लोग यह भी नहीं सोचते कि उनकी ज़रा-सी भी लापरवाही उनको मौत की तरफ़ ले जा सकती है। 

दद्दा ने ख़बर सुनकर रामसहारे की तरफ़ गहरे अंदाज़ में देखा और अगली मीटिंग के लिए निकल लिए। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

अशोक गौतम 2022/11/15 01:32 PM

सिस्टम की परतें खोलता व्यंग्य । व्यंग्यकार को बहुत बहुत बधाई।

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

ऐतिहासिक

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं