रास्ता
काव्य साहित्य | कविता वैदेही कुमारी15 Sep 2021 (अंक: 189, द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)
रास्ता बुलाता है, राहगीरों को
कोई सुनता तो कोई अनसुना कर देता
रास्ता तो ख़ुद स्थिर रह कर
मंज़िल तक पहुँचाता पथिक को
कुछ चलते आधे फ़ासले तो
कुछ फ़तह कर लेते मंज़िल को
रास्ता तो रहता एक-सा
पर अलग-अलग लगता सबको
कोई कहता कठिन तो कोई सरल
सुनकर सबकी विचारधाराओं को
निर्णय न करना रास्ते की कठिनाइयों का
जुनून हौसलों से फ़तह करना है अब मंज़िल को।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं