रोशनी की नदी
काव्य साहित्य | कविता वैदेही कुमारी1 May 2021 (अंक: 180, प्रथम, 2021 में प्रकाशित)
रोशनी की नदी
फैली थी कभी
आज पसरा निराशा का अँधेरा हर कहीं
टूटती विश्वास की नींव
जैसे हो कोई ढेर मिट्टी का
उबरे थे मुश्किलों से
लगा न होंगे हालात बद से बदतर
आखें खोलीं तो
दहल गया दिल देख कर मौत का मंज़र
मचा चारों ओर हाहाकार
सुनाई देती दर्द और मौत की चीत्कार
लोग देते दोष इसको–उसको
जाने किस-किस को
पर वक़्त नहीं है ये आसान
ख़ुद पे भरोसा और बचानी होगी ख़ुद की जान
होकर बंद घरों में
करना होगा ख़ुद ही सारा काम
ना जाएँगे बाहर
ना लगाएँगे वेवज़ह घरों में जाम
थमेगा ये दौर भी
होंगी सड़कें फिर से गुलज़ार
तब तक अपनाएँ
सुरक्षा की एहतियात हर बार।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
Avneesh kumar 2021/05/09 08:16 PM
बहुत ही सुंदर कविता