चिंतन ऐसा
काव्य साहित्य | कविता डॉ. नवीन दवे मनावत15 May 2019
जब मैं आस्तिक
बन ईश्वर को
नास्तिक की दृष्टि से देखना चाहता हूँ
तो अज्ञात चिंतन में
खो जाता हूँ
जब मैं नास्तिक
हो दुनियां से
एक नाता बनाने की कोशिश
करता हूँ
और आस्तिकता का ढोंग
करता हूँ
तो एक अज्ञात चिंतन में
खो जाता हूँ
जब अस्तित्व
का चिंतन करता हूँ
तो पता नहीं
एक अज्ञात चिंतन
मन को घेरे रहता है
और चुंबक की भाँति खींचता है
कि तुम्हारा ईश्वर से
रिश्ता नहीं है
मैं बस चिंतन ही करता हूँ
शोचनीय बात है!
अलौकिकता तक
सीमित नहीं?
तो अद्वैत से शंकर का चिंतन करूँ
विशिष्ट से रामानुज का
या शुद्ध से वल्लभ का
बस
सब प्रश्न है?
चिंतन विलक्षण है
आज भी????
अलौकिकता अज्ञात चिंतन है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}