जिसका हेतु है मानव...
काव्य साहित्य | कविता डॉ. नवीन दवे मनावत1 Jan 2020 (अंक: 147, प्रथम, 2020 में प्रकाशित)
अगर कोई पक्षी कविता लिखता
तो ये ज़रूर लिखता
कि एक आंदोलन हो
हमारे मिटते अस्तित्व पर।
हर नुक्कड़ पर एक तमाशा
निर्दोष मौतों पर
और ....हर शिक्षण संस्थान के आगे
हो एक आमरण अनशन
लुप्त हो रही प्रजाति पर
बेबुनियाद भाषणों
और नारों में !
थोड़ी सी आवाज़
शामिल हो...
आदमी की पीड़ा के ज्ञापन में
दो शब्द
हमारे प्रति
बेरहम आदमी की सज़ा के
तथा विशाल सभाओं,
गोष्ठियों में केवल दो पंक्तियाँ शामिल
हों टूटते परिवेश की
सरकारी फ़ाइलों में
हमारे आश्रयदाताओं
पेड़, नदी, आदि के प्रति औपचारिक
हस्ताक्षर न हों!
आकाश धुएँ का घर न बने
ऐसा एक संकल्प हो
हम कभी
कविता में रोना नहीं लिखते
लिखते हैं अस्तित्व की पीड़ा
जिसका हेतु है मानव!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं