शब्द ही करते हैं प्रेम
काव्य साहित्य | कविता डॉ. नवीन दवे मनावत1 Nov 2020
प्रेम या प्यार शब्द
ढाई अक्षर का ज़रूर है
पर अहसास है अंतर्मन की पीड़ा का
तड़प है रूह के लिए!
और ज़िम्मेदारी है भीतर के
स्नेह की
और . . .
लव का होना
द्वंद्व का होना है
भीतर से बाहर तक!
जो नोचती है संवेदना को
जलाती है
जीवित देह को
कातर दृष्टि से . . .
बस शब्द ही करते हैं
आदमी से प्रेम
और
सच्चे प्रेम की कविता
जहाँ निश्छल हो
अगाध प्रेमी
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}