अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

जायज़

“अरे! . . . कितना प्यारा बच्चा है . . . पूरा हष्ट-पुष्ट भी . . . जैसे इसका बाप था बचपन में . . .” 

“चेहरा भी एकदम रंजीत पर गया है . . . क्यूंँ बहूरानी . . .? सही कह रही हूँ न!” 

“जीऽऽ . . . जीऽऽ . . . बुआजी!” हकलाते हुए निकिता ने कहा था। 

निकिता-रंजीत की लव मैरिज है . . . एक ऊँची जात तो दूसरी छोटी जात . . . पर एकलौते बेटे की ज़िद के आगे थोड़ी–बहुत नाराज़गी के बाद रंजीत के परिवार ने छोटी जात निकिता को अपना लिया था। 

दोनों ही नौकरीपेशा थे और अक़्सर उनका टूर होता रहता था। 

जब तीन-चार वर्षों के बाद भी निकिता की गोद सूनी रही तो निम्मो बुआ ही थी जिनकी धमक परिवार में चलती आ रही थी; वो हमेशा पूछती रहती . . . ”कुछ ख़बर है या अभी तक प्लानिंग ही चल रही है?” 

“बहुत दिन हो गए . . . अब इंतज़ार नहीं होता . . .” 

मेडिकल रिर्पोट के अनुसार . . . रंजीत पिता नहीं बन सकता था . . .। कमी उसमें थी। इस ख़बर से रंजीत टूट सा गया था। ख़ुद भी इकलौता था और फिर ये रिपोर्ट . . .। उसे गहरे अवसाद में ले जाती, परंतु निकिता की एक नेक सलाह ने रंजीत के उदास चेहरे पर ख़ुशियाँ लौटा दीं। 

“क्यूँ न हम एक बच्चा गोद ले लें . . .। इस शहर से दूर . . . पूरे सात महीने तक हमें सबसे अलग रहना होगा . . . ताकि किसी को कोई शक न हो।” 

शुरूआती के दो महीने में कोई दिक़्क़त नहीं थी। तीसरे महीने वे लोग बहाने बनाकर दूर रहने का इंतज़ाम कर लेते हैं . . . और समय पूरे होने पर एक सुंदर बच्चे को गोद में लिए घर वापस लौटते हैं। 

ख़ूब बलाएँ ली जाती हैं . . . बच्चे का आगमन हरेक चेहरे पर ख़ुशियाँ भर देता है। 

 ख़ुश-ख़बरी सुन कर निम्मो बुआ भी आई हैं। 

बच्चे को देख-देख फूले न समाती . . . ख़ूब प्यार उड़ेलती। 

एक दिन किसी चीज़ को ढूँढ़ते हुए उन्हें वो पेपर दिख जाता है, जिसमें गोद लेने की सारी प्रकिया लिखी होती है . . . और रंजीत का सच भी। 

झट कमरे से निकल पालने में सो रहे बच्चे को ग़ौर से देखती है . . .। 

“बहू . . . एक बात पूछूँ . . .?”

“जी बुआजी!” 

“क्या गोद लिए बच्चे की शक्ल गोद लेने वाले माता-पिता से मिल सकती है . . .?” 

निकिता इस सवाल से घबरा जाती है . . . पर पलभर में सँभलकर जवाब देती है, “बुआजी!॥बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं . . . जिसकी गोद मिले . . . उसमें ढल जाता है . . . बच्चे कभी नाजायज़ नहीं होते . . . सोच होती है। 

“बुआजी अगर सच का पता न चलता तो . . .? सच जानकर विचार बदले हैं आपके। जबकि बच्चा तो वही है। 

“और हाँ बुआजी! . . . मैं पहेली में यक़ीन नहीं रखती। 

“आपने जब सब जान ही लिया है तो बता देती हूँ . . . ये हमारा बच्चा है . . . और हमारा भविष्य भी।” 

गर्वीली ममता के आगे बुआजी निशब्द . . . 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

105 नम्बर
|

‘105’! इस कॉलोनी में सब्ज़ी बेचते…

अँगूठे की छाप
|

सुबह छोटी बहन का फ़ोन आया। परेशान थी। घण्टा-भर…

अँधेरा
|

डॉक्टर की पर्ची दुकानदार को थमा कर भी चच्ची…

अंजुम जी
|

अवसाद कब किसे, क्यों, किस वज़ह से अपना शिकार…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा

सांस्कृतिक कथा

कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं