कहाँ गया बचपन...
काव्य साहित्य | कविता विश्वम्भर पाण्डेय 'व्यग्र'23 Sep 2014
लाडलों का कहाँ गया बचपन
वो रूठना और मचलना,
बात-बात अनबन
छत पर सोना छूटा,
छूटा आसमान का ज्ञान,
सप्त ॠषि व ध्रुव तारे की,
कठिन हुई पहचान,
मिट्टी के घरौंदे छूटे,
छूट गया आँगन॥
लाडलों का कहाँ........
जोड़-बाकी का ज्ञान कंचों,
सहज सीख जाता था,
और निशाना संतोलिया से,
उसको आ जाता था,
आज सुविधा बेहतर उसको,
फिर उदास क्यूँ मन॥
लाडलों का कहाँ........
नाव बना कागज की,
और पानी में तैराना,
कहाँ मिला इनको बारिश में,
छपक-छपक के नहाना,
मात-पिता की इच्छाओं ने,
छीना तन और मन॥
लाडलों का कहाँ........
नानी-दादी के किस्से ना,
जिन्हें मिली हो गोद,
क्या चिकने कागज की पुस्तक,
दे पायेगी मोद,
तीन साल का बालक भेजा,
विद्यालय बनठन॥
लाडलों का कहाँ........
गुड्डे-गुड़ियों का खेल सिखाता,
उसे सामाजिक ज्ञान,
कागज के हवाई जहाज से,
मिले सहज विज्ञान,
मत छीनो बालक से खुशियाँ,
ऐसे करो जतन॥
लाडलों का कहाँ गया बचपन॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
गीत-नवगीत
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
दोहे
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं