क़िस्से
काव्य साहित्य | कविता धर्मेन्द्र सिंह ’धर्मा’1 Apr 2023 (अंक: 226, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
कुछ नए कुछ पुराने,
कुछ अनसुने, कुछ अनकहे
कुछ पनप रहे भीतर ही भीतर
जिनको कहने, सुनाने को . . .
गवाही नहीं देता मेरा हृदय।
कठोर स्वभाव से पुनः मेरा मन
क्यों लौट आता है,
मृदुलता की ओर . . .
हे ईश्वर!
क्यों नया मार्ग बनाने के आवेश में,
व्याकुल हो,
खो देता हूँ अपना धैर्य!
क़िस्सों के इर्द-गिर्द घूमता
मेरा कुंठित मन,
भरोसे का प्रतीक
स्वतः ही बन जाता है।
किसी ऐसे मार्ग की तलाश में
जो अधिक दूर है,
किन्तु न जाने किस छोर पर?
काश! वह मिल पाए मुझे . . .
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अट्टालिका पर एक सुता
- आख़िर कहाँ चले गये हो तुम?
- काश!
- किस अधिकार से?
- कैसे बताऊँ?
- कोई जादू सा है
- खिड़की
- चाय
- जाग मुसाफ़िर, सवेरा हो रहा है....
- नव वर्ष आ रहा है
- ना जाने कब सुबह हो गयी?
- ना जाने क्यूँ?
- नफ़रतों के बीज ही बो दूँ
- बसंत आ गया है...
- मेरी यादें
- मैं ख़ुश हूँ
- लो हम चले आये
- शाम : एक सवाल
- सन्नाटा . . .
- सुकून की चाह है . . .
- स्वप्न
- हम कवि हैं साहेब!!
- क़िस्से
- ज़रा उत्साह भर...
गीत-नवगीत
नज़्म
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं