वीर गति
काव्य साहित्य | कविता डॉ. विनीत मोहन औदिच्य15 Jun 2025 (अंक: 279, द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)
(सॉनेट)
यह जीवन तुम ले लो . . दे दो मुझे आत्म-स्वाभिमान
यह हृदय पीड़ा में रहा वर्षों से कर दो इसका अवसान।
मैं कहता रहा . . मुझे स्वतंत्र कर दो . . तुमने नहीं सुना
शीतल समीरण नहीं तुमने सदा घोर झंझानिल ही चुना॥
सीमा मेरी मैं जानता हूँ . . शेष रुधिर कण का करूँ त्याग
त्याग सारे सम्बन्ध . . मैं चला जाऊँगा जब भोर जाएगी जाग।
मिट्टी की सुगंध से जब मैं महकता रहूँगा बरसेगा सावन
होगा मुखर . . नगर गाँव किन्तु सूना रहेगा मेरा घर-आँगन॥
कहानी मेरे शौर्य की यह संसार एक दिन भूलता जाएगा
किन्तु शून्य आँचल मुझे . . याद कर नितदिन रोएगा।
गर्व से कहेगा शून्य सीमांत, देखो वीरपथ हुआ है उन्मुक्त
एक योद्धा ने देश को किया सदा के लिए शत्रुओं से मुक्त॥
यह प्रेम का ज्वार मेरे मन में जब रह रह कर हो रहा प्रबल।
क्या कहूँ . . देश की मिट्टी से आत्मा घुल रही देह रही जल॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अदृश्य चक्षु
- अपरिचित
- अप्सरा
- अप्सरा
- उद्विग्न आकाश
- जीवन का उत्तरार्ध
- तुम जो हो ऐसी . . .
- देवता
- नीलांबरी
- पन्द्रह अगस्त
- पिता
- पूर्णविराम
- प्रश्न
- प्रीति का मधुमास
- प्रीति की मधु यामिनी
- भारत वर्ष
- माँ
- माँ
- मृग मरीचिका
- मृगतृष्णा
- मैं, नदी, सागर
- वसंत
- वीर गति
- वेदना की राह में
- समय
- साँझ की बेला
- सिंदूर
- सिक्त मन का श्रावण
- सिक्त स्वरों के सॉनेट
- सुरसरि
- सृष्टि का विनाश
- स्वर्णिम भारत
अनूदित कविता
ग़ज़ल
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं