एक ही परिप्रेक्ष्य
काव्य साहित्य | कविता डॉ. पल्लवी सिंह ‘अनुमेहा’15 Aug 2025 (अंक: 282, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
हमेशा अनुरक्ति को,
एक ही परिप्रेक्ष्य में,
क्यूँ नापा जाता है?
जबकि अनुरक्ति,
प्रत्येक आत्मीयता में,
विद्यमान होती है,
प्रत्येक लगाव में,
प्रत्येक अहसास से,
सहचर तक,
विहंगों से लेकर,
विधाता तक,
मंजरियों से लेकर,
मधुप तक,
निस्यंद से लेकर,
सुवास तक,
प्रत्येक पुष्पमाला से लेकर,
विधाता के प्रति आस्था तक,
गेह में गूँजती,
हर्षध्वनि तक,
माँ के आँचल से लेकर,
पिता की फटकार तक,
और तो और—
रेशमी धागे की
पतली-सी गाँठ तक,
किसी की स्मृत करने भर से
नयनों में झलक आने वाली
उन आँसुओं की बूँदों तक
यह तो प्रत्येक जगह
व्याप्त है।
अनुरक्ति का कोई छोर
ही नहीं रहता,
वो तो हर इंसान के
अंतर्मन में है,
और ये अनुरक्ति किसी की
मोहताज नहीं है।
उस अनुरक्ति के अंदर
समाई पूरी कायनात है,
ऐसा कुछ नहीं,
जहाँ इसकी सम्भावना न हो,
इंसान ने स्वयं की ग़लतियों
के कारण
अनुरक्ति के प्रति ग़लत
धारणाएँ बनाई है,
सत्य धारणाएँ हैं . . .
अनुरक्ति नहीं . . .॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अनसुलझी बातें
- अनुरागी प्रेम
- उनींदी है शाम
- उमंगों की डोर
- एक बूँद
- एक मैं
- एक ही परिप्रेक्ष्य
- ऐसे समेट लेना मुझको
- करूँगी बातें तुमसे
- क्या खोया, क्या पाया
- गुलमोहर के नीचे
- तुम्हारा न होना
- दो अवरक्त रेखायें
- मेरा अस्तित्व
- मेरा विज़न—सिर्फ़ तुम
- मैं लिखना चाहती हूँ
- विश्वास का राग
- शब्द भी शून्य हो जायेंगे
- सच्चा प्रतिवाद
चिन्तन
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं