सच्चा प्रतिवाद
काव्य साहित्य | कविता डॉ. पल्लवी सिंह ‘अनुमेहा’1 Sep 2025 (अंक: 283, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
तुम्हारे बेतरतीब बरताव से
मैं अभिप्रहत हुई . . .
किन्तु रोई नहीं
न ही मैं चिल्लाई
और न ही मैंने तुम्हें पुकारा
न कोई आरोप लगाया . . .
बस शनैः शनैः तुम्हारी ज़िन्दगी से
पृथक कर लिया
निर्वाक रुख़्सत हो ली।
तुमने कदाचित,
सोचा कि फ़तह
हासिल कर ली मुझसे . . .
लेकिन कालांतर में
ये मौन
तुम्हारी अंतरात्मा के ड्योढ़ी पर
आहट देगा
तुम बचना भी चाहो इससे
लेकिन यह मौन रुकेगा नहीं . . .
क्योंकि सच्चा प्रतिवाद
कभी शोर नहीं करता
यह मौन के साथ बहता है—
तब तक,
जब तक तुम्हारे मन में
पछतावे की
तपिश न उठे!!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अनसुलझी बातें
- अनुरागी प्रेम
- उनींदी है शाम
- उमंगों की डोर
- एक बूँद
- एक मैं
- एक ही परिप्रेक्ष्य
- ऐसे समेट लेना मुझको
- करूँगी बातें तुमसे
- क्या खोया, क्या पाया
- गुलमोहर के नीचे
- तुम्हारा न होना
- दो अवरक्त रेखायें
- मेरा अस्तित्व
- मेरा विज़न—सिर्फ़ तुम
- मैं लिखना चाहती हूँ
- विश्वास का राग
- शब्द भी शून्य हो जायेंगे
- सच्चा प्रतिवाद
चिन्तन
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं