बच्चे गये विदेश कि गुलज़ार हो गए
शायरी | ग़ज़ल सुशीला श्रीवास्तव1 Sep 2024 (अंक: 260, प्रथम, 2024 में प्रकाशित)
221 2121 1221 212
बच्चे गये विदेश कि गुलज़ार हो गए
हम बाट जोहते यहाँ बेज़ार हो गए
पूछा किये सभी ये, कि बच्चे कहाँ गए
इतने हुए वो दूर कि लाचार हो गए
कैसे कटे हयात कि अपने तो दूर हैं
यादें सता रही हैं कि बीमार हो गए
हम को सता रहा है, बुढ़ापा ये रात दिन
दिल लगता अब कहीं न, कि बेकार हो गए
आँखों में रोशनी नहीं, अब हाल क्या कहें
सूझे न कोई राह कि नाचार हो गए
बरबाद हो रही है मुहब्बत में ज़िन्दगी
जब हमने की वफ़ा तो, गुनहगार हो गए
बदनाम हो गये हैं मुहब्बत में आज हम
मालूम ही नहीं हुआ, अख़बार हो गए
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
कविता
दोहे
कहानी
कविता-मुक्तक
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं