तुम मुझ को दिल से विसराकर
शायरी | ग़ज़ल सुशीला श्रीवास्तव1 Dec 2025 (अंक: 289, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
बहर: बहर-ए-हिन्दी मुतकारिब मुसम्मन मुज़ाफ़
अरकान: फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़े
22 22 22 22 22 22 22 2
तुम मुझ को दिल से विसराकर, क्या तन्हा रह पाओगे
याद सतायेगी जब मेरी, तब तुम भी पछताओगे
मैं नादाँ हूँ इस कारण ही, तुम को भूल नहीं पाती
लिखती रहती हूँ ख़त तुझ को, आख़िर कब तक आओगे
रंज बहुत है इस उल्फ़त में, मन व्याकुल हो जाता है
मेरी शाम बुझी है कब से, कितना और सताओगे
मेरे पास अगर रहते तो, मैं भी कुछ ख़ुश हो जाती
आस लगाए बैठी हूँ, कब सुख का दीप जलाओगे
नैनन नीर बहे अब साजन, घर भी सूना-सूना है
तुम बिन है शृंगार अधूरा, कब अरमान सजाओगे
पल-पल बीते जीवन मेरा, ख़ामोशी की चादर में
मुझ को है विश्वास अभी तक, इक दिन तुम आ जाओगे
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- आज महफ़िल में मिलते न तुम तो
- जहाँ कहीं समर हुआ
- ज़रा रुख से अपने हटाओ नक़ाब
- जा रहा है आज सेहरा बाँध के बारात में
- टूटे दिलों की, बातें न करना
- तुम मुझ को दिल से विसराकर
- तुम्हारी याद में हम रोज़ मरते हैं
- नहीं प्यार होगा कभी ये कम, मेरे साथ चल
- पहली ग़ज़ल कही है
- बच्चे गये विदेश कि गुलज़ार हो गए
- बेचैन रहता है यहाँ हर आदमी
- मुझको वफ़ा की राह में, ख़ुशियाँ मिलीं कहीं नहीं
- मुझे प्यार कोई न कर सका
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
कहानी
कविता-मुक्तक
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं