धूप और स्त्री
काव्य साहित्य | कविता नीरजा हेमेन्द्र1 Oct 2024 (अंक: 262, प्रथम, 2024 में प्रकाशित)
सूरज निकल आया है धीरे . . . धीरे . . . धीरे . . .
पुनः आसमान में
जैसे किसी स्त्री ने टाँग दिये हैं
सूखने के लिए कपड़े चुपचाप . . . अलगनी में
दालान में गेहूँ बीनती स्त्री
गाती है लोक गीत
आहिस्ता-आहिस्ता बिखर जाती हैं
स्वर्णिम किरणें वृक्षों पर
रोटियाँ बनाती मुस्कुराती है वह
झिलमिला उठती हैं ओस की बूँदें नर्म दूबों पर
घर, बाहर, दालान, खेत . . .
सुनहरी हो उठती है पूरी सृष्टि
सूरज चढ़ता जाता है
अलगनी पर सूखे कपड़े फड़फड़ा उठते हैं
माथे पर छलक आयी पीने की बूँदें
स्त्री समेट लेती है आँचल में
आसमान का सफ़र तय कर
सूर्य चला जाता है विश्राम करने
गझिन वृक्षों के पीछे।
अलगनी से सूखे वस्त्रों को समेटती स्त्री
आसमान में उग आये दूधिया चाँद के साथ
चल पड़ती है दालान में
शेष कार्यों को . . . शेष जीवन . . . को समेटने।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अंकुरण
- आग
- कोयल के गीत
- कोयल तब करती है कूक
- गायेगी कोयल
- चादरों पर बिछे गये सपने
- जब भी ऋतुओं ने ली हैं करवटें
- जीवित रखना है सपनों को
- तुम कहाँ हो गोधन
- दस्तक
- धूप और स्त्री
- नदी की कराह
- नदी समय है या . . .
- नीला सूट
- पगडंडियाँ अब भी हैं
- परिवर्तन
- पुरवाई
- प्रतीक्षा न करो
- प्रेम की ऋतुएँ
- फागुन और कोयल
- भीग रही है धरती
- मौसम के रंग
- यदि, प्रेम था तुम्हें
- रंग समपर्ण का
- रधिया और उसकी सब्ज़ी
- लड़कियाँ
- वासंती हवाएँ
- विस्थापन
- शब्द भी साथ छोड़ देते हैं
- संघर्ष एक तारे का
- सभी पुरुष ऐसे ही होते हैं क्या?
कहानी
कविता-माहिया
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं