भीग रही है धरती
काव्य साहित्य | कविता नीरजा हेमेन्द्र1 Oct 2024 (अंक: 262, प्रथम, 2024 में प्रकाशित)
अभी-अभी हुई है तेज़ बारिश
धरती हो गयी है तरबतर
हरे खेत, नर्म दूब से ढकीं पगडंडियाँ
असंख्य लताएँ
बंजर ज़मीन लहलहा उठी है
उस आरामदायक, वतानुकूलित कक्ष की
खिड़की से
सब कुछ कितना मनोरम लग रहा है
आह्लादित बादलों ने
बरसा दिया है पूरी सृष्टि पर
हरे, सुखद सपनों का संजाल
आज इस भीगे बारिश में
सोनवा गाँव की रामपति
कैसे बचाएगी
उन सूखी लकड़ियों को भीगने से
जिन पर बनानी हैं उसे अभी कुछ रोटियाँ
कैसे बचाएगी भीगन से
उस एक मात्र वस्त्र को
जो उसने पहन रखा है
झोंपड़ी की छत व आसमान
आज क्यों एक जैसे हो रहे हैं . . .?
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
कहानी
कविता-माहिया
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं