रंग समपर्ण का
काव्य साहित्य | कविता नीरजा हेमेन्द्र1 Jul 2023 (अंक: 232, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
पत्तों से पूर्ण वृक्ष सेमल का
वृक्ष मुग्ध था
शाखाओं पर
लहराते हरे पत्तों के मोहक सौन्दर्य पर
समय बदला, ऋतुएँ बदलीं
पत्ते पीले हुए
एक-एक कर गिरने लगे
भूमि पर
कभी स्वतः, कभी वायु के हल्के झोकों से
वृक्ष देखता . . . अपनी सूनी पत्र-विहीन टहनियाँ
अपने गिरे पत्ते
द्रवित हृदय वृक्ष का
वसंत में भी नये पत्ते नहीं निकलने देता
पत्र-विहीन शाखाओं पर
उसने भर दिये हैं
असंख्य रक्ताभ पुष्प . . . उन निपात टहनियों पर
हवाओं में घुल गये हैं
रंग प्रेम के, नेह के, समपर्ण के
संतृप्त हो उठा है
वृक्ष गर्म ऋतुओं में भी . . .।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
कहानी
कविता-माहिया
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं